शिमला: जेओए (आईटी) 817 के अभ्यर्थियों ने विधानसभा के बाहर किया प्रदर्शन

सरकार से भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग

शिमला: हिमाचल में जेओए (आईटी) पोस्ट कोड 817 के अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में देरी होने से सरकार से नाराजगी व्यक्त की। सोमवार को प्रदेश के अभ्यार्थी इसी संदर्भ में शिमला विधानसभा पहुंचे और विधानसभा के बाहर शांतिपूर्ण ढंग से प्रर्दशन किया। अभ्यर्थियों ने 6 महीने पहले परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है, जबकि 14 जुलाई से टाइपिंग टेस्ट भी शुरू हो गया था, लेकिन हाईकोर्ट के निर्देश के बाद भर्ती आगे नहीं बढ़ पाई है।

अभ्यर्थियों ने बताया कि सरकार हाईकोर्ट में सही पक्ष नहीं रख पाई। जिस वजह से अभ्यर्थी अब मानसिक तनाव में हैं। अभ्यर्थियों ने बताया कि लगभग 3 साल भर्ती प्रक्रिया को होने वाले हैं और अभी तक प्रक्रिया पूरी नहीं हो पाई है। अभ्यर्थियों ने बताया कि वे कई बार मुख्यमंत्री से आग्रह कर चुके हैं और आज भी मुख्यमंत्री से भर्ती प्रक्रिया को शुरू करने की मांग को लेकर विधानसभा आए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार समय सीमा तय कर भर्ती प्रक्रिया पूरा करें या भर्ती करने से इंकार करें, ताकि अभ्यर्थियों को स्थिति स्पष्ट हो सके।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed