हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू: 4 किलो चरस के साथ एक गिरफ्तार

कुल्लू: कुल्लू पुलिस ने गश्त के दौरान एक व्यक्ति को 4 किलो 15 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने बताया कि विशेष अन्वेषण शाखा की एक टीम निजी गाड़ी में गश्त करने के लिए हाथीथान, भुन्तर, बजौरा, हाट आदि के रवाना थे। जब पुलिस पार्टी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क नजद पैट्रोल पम्प हाट के पास समय करीब 4.45 बजे प्रातः पहुंची तो एक व्यक्ति सीमेंट की बनी बड़ी-2 पाईपों के पीछे छुपा हुआ दिखाई दिया, जिसने अपनी पीठ पर एक पीठू बैग रंग काला पहन रखा था। जब पुलिस की टीम गाड़ी से उतरी तो पुलिस को देखकर घबरा गया तथा पीछे लगी कंटीली लोहे की तारो की ओर भागने की कोशिश करने लगा।

पुलिस को इस पर शक हुआ और उस व्यक्ति को काबू किया और उसका नाम पता पुछा जो उस व्यक्ति ने अपना नाम ईश्वर मग्गर पुत्र ढनसीन मग्गर गांव वार्ड न. 4 थवांग, गांव पालिका, आंचल रावती जिला रोलपा नेपाल व उम्र 38 साल बताया। उस व्यक्ति के पिठु बैग की नियमानुसार तलाशी ली तो तलाशी के दौरान उसके अन्दर कुल 4 किलो 15 ग्राम चरस बरामद हुई। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने चरस के साथ पकड़े गए उक्त ईश्वर मग्गर नाम के व्यक्ति के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस थाना भुन्तर में मामला दर्ज किया है। यह चरस कहां से लाई है और कहां बेचने को ले जा रहा था, इसकी पुलिस गहनता से जांच कर रही है।

 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed