मण्डी : कार खड्ड में गिरी, पांच की मौत

किन्नौर: कार खाई में गिरी, तीन लोगों की मौके पर मौत

किन्नौर: किन्नौर जिले के वांगतू-काफनू संपर्क मार्ग पर रविवार देर रात भावावैली पठानकोट नाले में आल्टो कार (अप्लाइड फॉर) अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है।  दो मृतकों की पहचान नेपाली मूल के कुंदन उर्फ (लम्मू) (35) चालक, सुनील कुमार (21) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक बाबूराम नेगी (32) गांव क्राबा, तहसील निचार, जिला किन्नौर के रहने वाले थे। पुलिस थाना भावानगर के अनुसार दुर्घटनाग्रस्त कार पूरी तरह से जल गई है।

कार में सवार तीन में से दो लोगों के शव भी जले हुए मिले हैं। डीएसपी राजू की अगुवाई में 27 लोगों की टीम ने घटना स्थल पर पहुंचकर करीब चार घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने घटनास्थल पर ही मृतकों का पोस्टमार्टम किया। शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। डीएसपी राजू ने कहा कि हादसे के कारणों की अभी जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में लग रहा है कि कार ऊंचाई से सीधी गहरी खाई में जा गिरी, जिसकी वजह से आग लगी होगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed