अगली बार गोल्ड मेडल लाएंगे निषाद : प्रो. धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले निषाद व उनके परिवार को दी बधाई

टौणीदेवी : इस बार भले ही निषाद कुमार ने सिल्वर मेडल जीता हो लेकिन मुझे विश्वास है कि वह अगली बार गोल्ड मेडल लाएंगे। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल ने टोक्यो ओलंपिक्स में सिल्वर मेडल जीतने वाले ऊना के निषाद कुमार व उनके परिवार को बधाई देते हुए यह बात कही है। प्रोफेसर धूमल ने कहा कि साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार की उपलब्धि वाक़ई में बहुत शानदार है। निषाद कुमार ने अपना, अपने परिवार का व हिमाचल प्रदेश का सम्मान बढ़ाया है।

प्रोफेसर धूमल ने कहा कि टोक्यो में इन दिनों आयोजित पैराओलंपिक्स खेलों में रविवार को हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के छोटे से गांव के साधारण परिवार से संबंध रखने वाले निषाद कुमार ने ऊंची छलांग प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीत के एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है, उनकी उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है, क्योंकि जैसे पता चला है कि घास काटते वक्त निषाद कुमार अपना एक बाजू गवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि निषाद कुमार को देखकर लगता है कि वीरभूमि हिमाचल प्रदेश के युवा खेलों में भी किसी से कम नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री ने हिमाचल प्रदेश सरकार का निषाद कुमार को ईनाम के तौर पर एक करोड़ रुपए देने के लिए भी धन्यवाद व्यक्त किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *