हिमाचल शिक्षा बोर्ड: टेट का परिणाम घोषित

भाषा अध्यापकों ने की निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग से जल्द परिणाम निकालने की गुजारिश

  • 8 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला भाषा अध्यापकों की कॉउंसलिंग का परिणाम

  • प्रारम्भिक शिक्षा विभाग परिणाम निकालने में दिखा रहा लेट-लतीफी

हिमाचल:  प्रदेश प्रारम्भिक शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के विभिन जिलों मे विगत वर्ष सितम्बर-अक्टूबर माह में भाषा अध्यापकों की बैच आधार पर हुई कॉउंसलिंग का परिणाम अभी तक नहीं निकाला गया है, जिससे सभी उम्मीदवारों मे रोष है  पिछले वर्ष 19/02/2020 को यह मामला भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत CWP no. 2804/2020 अनिल कुमार, यूनियन ऑफ इंडिया और  अन्य के तहत हाईकोर्ट में ले जाया गया था जिसमें 04/09/2020 को हाईकोर्ट ने इस भर्ती को हरी झंडी देकर जल्द से इसे शुरू करने का आदेश पास किया था भर्ती शुरू तो हो गई, लेकिन उसका परिणाम 8 महीने बीत जाने के बाद भी नहीं निकाला गया हैप्रार्थी कुसुम लता का कहना है कि हाईकोर्ट में केस की वजह से एक तो यह भर्ती पहले से ही एक साल देर से शुरू हुई और उस पर प्रारम्भिक शिक्षा विभाग भी इसके परिणाम को निकालने मे लेट-लतीफी दिखा रहा हैभाषा अध्यापक बैच वाइज़ संघ जल्द ही प्रारम्भिक शिक्षा विभाग की इस लेट-लतीफी की शिकायत मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एवं शिक्षा मंत्री से करने जा रहा है  सपना, अशोक कुमार, निर्मला देवी, जय सिंह, उत्तम कुमार, रोशनी, राहुल, इत्यादि प्रार्थियों ने जल्द से जल्द भर्ती का परिणाम निकालने की गुजारिश निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा विभाग हि. प्र.  से की है

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *