Himachal Coronavirus Update : प्रदेश में आज कोरोना के आये 2630 मामले, 43 लोगों की हुई मौत

  • कांगड़ा में आये सबसे ज्यादा 717 केस

  • 1526  मरीज हुए स्वस्थ

0cdde9d7-d82a-4d23-8619-b08e3206fe5dहिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2630 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 400, चंबा में 204, हमीरपुर में 132, कांगड़ा6bd03b06-c0ea-4ec0-8e6a-54aadcae24ff में 717,  किन्नौर में 27, कुल्लू में 92, लाहुल स्पीति 19, मण्डी 24, शिमला में 399,  सिरमौर में 252, सोलन में 108 और ऊना में 256  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 1526 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 75, चंबा से 78,  हमीरपुर में 149, कांगड़ा में 351, किन्नौर से 2, कुल्लू में 28, लाहुल स्पीति 6, मण्डी 91, शिमला 198, सिरमौर से 111, सोलन में 311 और ऊना में 126 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 43 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है शिमला में 4, सोलन में 5, हमीरपुर से 6, किन्नौर में 1, मण्डी में 3, ऊना में 4, सिरमौर में 3, चंबा में 1 और कांगड़ा में 16 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।dd-1mm1

3122f64e-9b6b-48b5-b3f1-4f7dd35bf0f3प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 107121पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 21788 हैं। अब तक 83679 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 1599 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 42 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *