शिमला: HPU ने स्थगित किए 25 मई से प्रस्तावित शिक्षक साक्षात्कार

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने यूजी प्रथम व द्वितीय वर्ष के 90 हजार विद्यार्थियों को किया प्रमोट

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने कोरोना के कारण यूजी के प्रथम और द्वितीय वर्ष के हजारों विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया है। प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 90 हजार छात्र-छात्राओं को प्रमोट किया गया है। इनके परिणाम को वेबसाइट और विश्वविद्यालय के पोर्टल पर अपलोड कर दिया गया है। विद्यार्थी अपने दिए गए लॉगइन आईडी से परिणाम देख सकते हैं, और अंक तालिका डाउनलोड कर सकेंगे।

जिन विद्यार्थियों को कोरोना काल में यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष में इंटरनल असेसमेंट नहीं मिला होगा या कम होगा। उनको प्रमोट नहीं किया गया है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉ. जेएस नेगी ने माना कि प्रथम और द्वितीय वर्ष के करीब 90 हजार छात्र और छात्राओं को प्रमोट कर रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। उन्होंने बताया है कि कॉलेजों से इंटरनल असेसमेंट और पिछली परीक्षा के आधार पर ही प्रमोशन दिया गया है। जिन छात्रों को असेसमेंट नहीं मिला या बहुत कम अंक मिले हैं। उन्हें प्रमोट नहीं किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *