HAS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

HAS 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को

हिमाचल: प्रदेश प्रशासनिक सेवा 2020 की प्रारंभिक परीक्षा 25 जुलाई को होगी। राज्य लोक सेवा आयोग ने मई और जुलाई में होने वाली विभिन्न परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने बताया कि आने वाले दिनों में सभी परीक्षाओं के आवेदन करने के लिए विस्तृत जानकारी को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा।
तीन मई से सात मई तक हिमाचल प्रदेश वन सेवा (एसीएफ) मुख्य लिखित परीक्षा 2019 का आयोजन होगा।

20  मई को मेकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 21 मई को इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, 22 मई को सिविल इंजीनियरिंग के प्रवक्ता पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। 23 मई को वर्कशॉप अधीक्षक और 24 मई को आटोमोबाइल इंजीनियरिंग प्रवक्ता के पद के लिए कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होगा। तीस मई को रेंज फॉरेस्ट आफिसर 2021 की ऑफलाइन परीक्षा होगी। 25 जुलाई को एचएएस 2020 की प्रारंभिक परीक्षा ऑफलाइन होगी।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *