हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

कुल्लू में 9.710 किलोग्राम चरस की खेप बरामद, 5 गिरफ्तार

कुल्लू : एनसीबी मण्डी की टीम ने कुल्लू जिला के डोभी में नशा माफिया के खिलाफ कार्रवाई की है। टीम ने 5 लोगों को 9.710 किलोग्राम चरस की खेप के साथ गिरफ्तार किया है और उनके खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि नशे की यह खेप उत्तर प्रदेश ले जाई जा रही थी।

जानकारी के अनुसार एनसीबी की टीम ने मंगलवार को तड़के 4 बजे पतलीकूहल थाना के अंतर्गत डोभी के पास प्रेम चंद (60) पुत्र चेत राम गांव मेहा, डाकघर फोजल, तहसील व जिला कुल्लू, लेखराज (34) पुत्र प्रेम चंद गांव मेहा, तहसील व जिला कुल्लू, चरण सिंह (44) पुत्र सरदार सिंह गांव कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश, परमानंद (32) पुत्र शिव राम गांव कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश, कादर खान (24) पुत्र जहीर खान गांव कोसीकला मथुरा उत्तर प्रदेश को चरस की खेप के साथ दबोचा। इनके कब्जे से 9 किलो 710 ग्राम चरस बरामद की गई।

एनसीबी ने इस डील की भनक लगने पर तस्करों को दबोचने के लिए जाल बिछाया हुआ था। अंतत: एनसीबी को नशे की इस बड़ी खेप को पकडऩे में कामयाबी मिली है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *