उपायुक्त कांगड़ा लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर हुए सजग, सम्बन्धित क्षेत्र के उपमण्डलाधिकारियों को स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश

  • सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल बसों में स्कूल का नाम, फोन नम्बर, वाहन चालक का नाम एवं फोन नम्बर स्पष्ट अंकित करने के निर्देश
  • जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
  • स्कूलों में भी सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर बल
  • भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ओवर हैड पुलों के निर्माण के लिए स्थान हो चिन्हित
उपायुक्त कांगड़ा लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर हुए सजग, सम्बन्धित क्षेत्र के उपमण्डलाधिकारियों को स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश

उपायुक्त कांगड़ा लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर हुए सजग, सम्बन्धित क्षेत्र के उपमण्डलाधिकारियों को स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करने के निर्देश

धर्मशाला: उपायुक्त कांगड़ा संदीप कुमार लोगों के जीवन की सुरक्षा को लेकर सजग हो गए हैं। उपायुक्त ने सड़क सुरक्षा नियमों को लेकर लोगों को शिक्षित करने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन यातायात की सुचारू व्यवस्था एवं दुर्घटनाएं रोकने के लिए विशेष कदम उठा रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को यातायात नियमों को लेकर शिक्षित करने तथा सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विभागों का सहयोग लेने सहित जन भागीदारी से अभियान को सफल बनाने पर बल दिया। वे आज यहां जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने स्कूली बच्चों की सुरक्षा के मद्देनजर निजी स्कूलों के प्रतिनिधियों को स्कूल बसों में स्कूल का नाम, फोन नम्बर, वाहन चालक का नाम एवं फोन नम्बर स्पष्ट अंकित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्रायः यह देखने में आता है कि स्कूल बसों में ओवरलोडिंग होती है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। उन्होंने स्कूलों में भी सड़क सुरक्षा के नियमों को लेकर जागरूकता अभियान चलाने पर बल दिया। उन्होंने सम्बन्धित क्षेत्र के उपमण्डलाधिकारियों को स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि यातायात नियमों की पालना को लेकर सभी को एक आदत विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि गाड़ी चलाते समय सीट बैल्ट लगाने, मोबाइल पर बात न करने और गति सीमा का उल्लंघन न करने जैसे नियमों को आदत में शामिल करने की जरूरत है।

उपायुक्त ने कहा कि जिला में पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट सुरक्षित बनाने की दृष्टि से विकसित किए गए हैं। उन्होंने लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस को इस प्रकार के और दुर्घटना संभावित स्थलों को चिन्हित कर उन्हें सुरक्षित बनाने के लिए कार्य करने के निर्देश दिए।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को स्कूल तथा अस्पतालों के समीप वाहन गति नियंत्रण से संबंधित बोर्ड लगवाने के निर्देश दिए। उन्होंने इसके अतिरिक्त विभिन्न स्थानों पर यातायात के नियमों की लोगों को जानकारी देने के लिए जागरूकता शिविर लगाने को कहा। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग के सौजन्य से एचआरटीसी के चालकों, समवाहकों एवं मैकेनिकों के लिए रिफ्रेशर क्रोर्स आयोजित कर रहा है। इसके अतिरिक्त ड्राईविंग लाईसेंस जारी करने के लिए संबंधित प्रावधान कड़ाई से लागू किए जा रहे हैं। उन्होंने एचआरटीसी के अधिकारियों को समय-समय पर बसों का निरीक्षण करने को कहा ताकि ओवरलोडिंग न हो। उन्होंने समस्त उपमण्डलाधिकारियों को मन्दिरों के नजदीक तथा भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में ओवर हैड पुलों के निर्माण के लिए स्थान चिन्हित करने को कहा।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *