परवाणू-शिमला फोरलेन पर सनवारा में टोल वसूली पर लगी रोक हटी

हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने दिए DGP और SP कांगड़ा को वर्तमान पदों से हटाने के आदेश…

हिमाचल: प्रदेश हाईकोर्ट ने पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा मामले में निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिए डीजीपी व एसपी कांगड़ा को उनकी वर्तमान पदों से हटाने की बात कही है। मुख्य न्यायाधीश एमएस रामचंद्र राव और न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने गृह सचिव को इस बाबत शीघ्र ही जरूरी कदम उठाने के आदेश जारी किए हैं। जिसमें डीजीपी संजय कुंडू और एसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री को वर्तमान पदों से हटाने के आदेश दिए हैं।

खंडपीठ ने कहा कि दोनों अधिकारियों को अन्य पदों पर भेजा जाए जहां रहकर वह जांच को प्रभावित न कर सके। गौर हो कि पालमपुर के कारोबारी निशांत शर्मा ने 28 अक्टूबर को हाई कोर्ट के रजिस्टर के नाम ईमेल भेजकर अपनी जान को खतरा बताया था।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed