धर्मशाला : बेरोजगारी के मुद्दे पर बिफरा विपक्ष….

धर्मशाला : शीतकालीन सत्र के चौथे दिन शुक्रवार को चुनाव के दौरान कांग्रेस की ओर से रोजगार को लेकर दी गई गारंटी पर सदन में खूब हंगामा हुआ। कांग्रेस सदस्यों से नोकझोंक के बाद भाजपा सदस्यों ने सदन से वाकआउट कर दिया। इससे पहले मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने सदन में कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने बीते पांच साल में सिर्फ 20 हजार नौकरियां दीं। हमारी सरकार ने एक साल में ही 20 हजार नौकरियां देने की प्रक्रिया शुरू की है। रोजगार का अवसर दिया जा रहा है। सीएम ने कहा कि जब सत्तापक्ष कोई जवाब देने लगता है तो भाजपा के सदस्य हल्ला करने लग जाते हैं। विपक्ष का व्यवहार निंदनीय है।

विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि पहली ही कैबिनेट मीटिंग में 1 लाख नौकरियां दी जाएँगी। एक लाख तो दूर एक भी सरकारी नौकरी नहीं दी गई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने नौकरी दी नहीं बल्कि हजारों युवाओं से नौकरियां छिनने का काम किया है। उन्होंने कहा कि आज इसी विरोध में प्रदेश भाजपा विधायक दल के साथ विधानसभा परिसर, धर्मशाला में रोजगार विरोधी कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed