रिटायर्ड IAS अधिकारी बिना वेतन के वित्त सलाहकार के पद पर देंगे सेवाएं

शिमला: सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अक्षय सूद बिना वेतन के वित्त सलाहकार के पद पर सेवाएं देंगे। वर्ष 2024-25 का बजट तैयार करने को पूर्व वित्त सचिव अक्षय सूद के अनुभव का लाभ उठाने का सरकार ने निर्णय लिया है। छह माह तक अक्षय सूद की सेवाएं लेने की वित्त विभाग ने शुक्रवार को अधिसूचना जारी की। वित्त विभाग से जारी अधिसूचना के अनुसार अक्षय सूद को सलाहकार (मानद) के पद पर नियुक्ति दी गई है। वित्त और योजना से संबंधित विषयों पर अक्षय सूद अपनी सलाह देंगे।

विभाग की बैठकों में भी सूद शामिल होंगे। इस कार्य के लिए उन्हें वेतन नहीं दिया जाएगा। आवश्यकता पड़ने पर अक्षय सूद को वाहन की सुविधा दी जाएगी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed