हिमाचल:  पंचतत्व में विलीन हुए ऊना के शहीद अमरीक सिंह, राजकीय सम्मान के साथ पैतृक गांव में अंतिम संस्कार

शहीद अमरीक सिंह का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

क्षेत्र की जनता ने नम आंखों से दी शहीद को अंतिम विदाई

ऊना: ऊना जिले के शहीद अमरीक सिंह सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गए। पैतृक गांव गणु मदवाड़ा में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी गई। जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा हादसे में शहीद हवलदार अमरीक सिंह को बेटे अभिनव ने मुखाग्नि दी। शहीद का पार्थिव शरीर करीब सुबह 10 बजे घर पहुंचा। पार्थिव देह घर पहुंचते ही गाँव और परिवार का महौल बहुत ही गमगीन हो गया। जैसे ही शहीद का र्पार्थिव देह घर पहुंचा वैसे ही घर में चीख पुकार मच गई।  शहीद की पत्नी रुचि, बेटा अभिनव, मां ऊषा देवी, पिता धर्मपाल सिंह, बड़े भाई अमरजीत सिंह और छोटे भाई हरदीप सिंह पार्थिव शरीर को देख बिलख पड़े।

कैप्टन राहुल मेहता, लांस नायक नवीन, सूबेदार अरुण कुमार, हवलदार धर्मवीर, हवलदार बलवन्त सिंह, 14 डोगरा ऑल एक्स सर्विस मेन, जिला प्रशासन की आरे एसपी अर्जित सेन, एसडीएम सोमिल गौतम, डीएसपी बसुधा सूद, तहसीलदार घनारी रोहित सिंह ने श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रदांजलि दी।

इसके अतिरिक्त भारी संख्या में उपस्थित क्षेत्र की जनता ने भी शहीद अमरीक सिंह को नम आंखों से अंतिम विदाई दी।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed