हिमाचल: राज्य सभा सीट के लिए मतगणना 26 मार्च को

नाहन विस में 7 से 15 सितम्बर तक आयोजित होंगे ईवीएम, वीवीपैट से सम्बंधित जागरूकता शिविर

नाहन : निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं उपमंडल अधिकारी (ना०) नाहन राजनेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि 56-नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र मे पंचायत अनुसार ईवीएम, वीवीपैट से सम्बंधित जागरूकता शिविर का आयोजन 07 से 15 सितम्बर 2022 तक किया जा रहा है, जिसमें लोगों को “_मतदान के दिन कैसे मतदान करें_” के बारे में जागरूक किया जायेगा। उन्होंने नाहन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के समस्त मतदाताओं से अपील करते हए कहा कि वह अपने-अपने पंचायत सचिव, प्रधान या फिर बूथ स्तर के अधिकारी की सहायता से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं कि किस दिन उनकी पंचायत में यह जागरूकता अभियान आयोजित होगा ताकि वह ईवीएम, वीवीपैट से सम्बंधित पूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकें।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त नए मतदाता बनाने हेतु विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य भी चल रहा है जिसमें 11 सितम्बर 2022 तक जिनकी आयु 18 वर्ष हो गई है या 01 अक्तूबर 2022 तक 18 वर्ष होने जा रही है, वह मतदान केंद्र में जाकर अभिहित अधिकारी या फिर बूथ स्तर के अधिकारी के माध्यम से फॉर्म न.-06 में अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। यह विदित रहे कि दावा प्रस्तुत करते समय प्रार्थी कि आयु तथा निवास स्थान से संबंधित अभिलेख तथा पासपोर्ट साईज नवीनतम रंगीन फोटो अभिहित अधिकारी या फिर बूथ लेवल अधिकारी को प्रस्तुत कि जानी है। नए मतदाता बनने के लिए फॉर्म 6, आधार से अपना मतदाता पहचान पत्र जोड़ने के लिए फार्म-6बी, नाम को हटाने के लिए फॉर्म- 7, मतदाता सूची में संशोधन या वोटर कार्ड में बदलाव करने के लिए फॉर्म-8 को भरें। इन सभी गतिविधियों के लिए आप www.voterportal.eci.gov.in या www.nvsp.in पर जाकर ऑनलाईन भी कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed