देश भर में 15,000 परीक्षा केंद्रों पर होगी 10वीं और 12वीं की CBSE बोर्ड परीक्षाएं

पटवारी पदों की लिखित परीक्षा के लिए 563 केन्द्र स्थापित

शिमला : हि.प्र. बंदोबस्त विभाग में पटवारी के 242 पदों के प्रशिक्षण के लिए आगामी 25 नवम्बर को आयोजित की जाने वाली लिखित परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 563 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। जनजातीय क्षेत्रों के उम्मीदवारों की सुविधा के लिए परीक्षा केन्द्र पांगी, केलंग, उदयपुर व काजा जैसे दुर्गम क्षेत्रों में भी स्थापित किए गए हैं।

राजस्व विभाग के एक प्रवक्ता ने आज यहां इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए कहा कि पटवारी पदों के लिए प्रदेश भर के एक लाख 70 हजार उम्मीदवारों ने आवेदन किये हैं। उन्होंने कहा कि पात्र उम्मीदवारों को रोल नम्बर व परीक्षा केन्द्रों के बारे में सूचित कर दिया गया है तथा यह सूचना राजस्व विभाग की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि जिन उम्मीदवारों को रोल नम्बर व प्रवेश पत्र प्राप्त न हुए हों, वे अपने साथ फोटो पहचान पत्र जैसे आधार कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र, ड्राईविंग लाईसेंस व एक फोटो सहित परीक्षा केन्द्र में जा सकते हैं। ऐसे उम्मीदवारों को प्रोविजनल आधार पर परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जाएगी।

प्रवक्ता ने कहा कि शिमला मण्डल के उम्मीदवार प्रवेश पत्र से सम्बन्धित सूचना के लिए दूरभाष नम्बर 0177-2622109, 2624640 व 2623995 जबकि कांगड़ा मण्डल के उम्मीदवार 01892-222443 व 223218 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *