शिमला: करुणामूलक आश्रितों के अनशन का एक साल, निकाली आक्रोश रैली

शिमला: करुणामूलक आश्रितों को अपनी मांगों को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे एक साल हो गया है। पिछले 365 दिनों से शिमला कालीबाड़ी के समीप रेन शेल्टर में आश्रित अनशन पर बैठे हैं। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से इन आश्रितों की कोई सुध नही ली जा रही हैं। वहीं अनशन का एक साल पूरा होने पर करुणामूलक आश्रितों ने शुक्रवार को शिमला उपायुक्त कार्यालय से शेरे पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार को 13 अगस्त तक आश्रितों की मांगों को पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है। इस दौरान सरकार को झांकी के माध्यम से गहरी नींद में सोया हुआ दर्शाया गया और खर्राटें ले रही सरकार को जाग जाने से जुड़ी नारेबाजी की गई।

करुणामूलक संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि यदि आगामी कैबिनेट में उन्हें लेकर कुछ फैसला नहीं लिया गया तो 13 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा। इसमें मृतक कर्मचारियों के सभी आश्रित और रिश्तेदार विधानसभा के बाहर हल्ला बोलेंगे। संघ के प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा मानसून सत्र से पहले कोई फैसला नहीं लेती है तो करुणामूलक आश्रित संघ उग्र आंदोलन करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि मांगें पूरी न होने पर विधानसभा का घेराव किया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed