HPU शिमला: यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष की वार्षिक परीक्षाओं का शेड्यूल जारी

हिमाचल: प्रदेश विश्वविद्यालय ने स्नातक डिग्री कोर्स बीए, बीएससी ,बीकॉम प्रथम, द्वितीय वर्ष की परीक्षाओं का फाइनल शेड्यूल जारी कर दिया है। सोमवार को इसे  विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया गया है। संभावित परीक्षा शेड्यूल को लेकर 30 अप्रैल तक दर्ज की गई आपत्तियों के बाद पूर्व में जारी शेड्यूल में आवश्यक बदलाव के बाद इसे अंतिम रूप दिया गया है। शेड्यूल को वेबसाइट के माध्यम से सार्वजनिक कर दिया गया है। डेटशीट के अनुसार तीनों  की परीक्षाएं 7 मई से प्रदेश भर में स्थापित किए गए परीक्षा केंद्रों में शुरू होंगी।  इनमें शास्त्री प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 7 मई से शुरू होकर 9 जून तक चलेंगी। वहीं शास्त्री द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं 13 जून तक संचालित की जाएंगी। बीए, बीएससी, बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षाएं 7 मई से 13 जून तक होंगी। जबकि द्वितीय वर्ष की परीक्षाएं भी 7 मई से शुरू होंगी और 16 जून तक चलेंगी। 

हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने नए शैक्षणिक सत्र 2022-23 में पीजी डिग्री कोर्स में प्रवेश परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को नौ मई तक बढ़ा दिया है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed