Himachal Coronavirus Update: प्रदेश में आज कोरोना से 6 लोगों की मौत, 2000 से अधिक हुए संक्रमित

हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 2216 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 240,  चंबा में 46, हमीरपुर में 172, कांगड़ा में 338,  किन्नौर में 24, कुल्लू में 97, लाहुल स्पीति 10, मण्डी 231, शिमला में 228,  सिरमौर में 290, सोलन में 359 और ऊना में 181  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 1986  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 102,  चंबा से 76,  हमीरपुर में 131, कांगड़ा में 404, किन्नौर से 15, कुल्लू में 81, लाहुल स्पीति 9, मण्डी 279,  शिमला 316, सिरमौर से 133,  सोलन में 279 और ऊना में 161  लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 6 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है। जिनमें  मण्डी में 1, ऊना में 1,  शिमला में 2 और  कांगड़ा में 2 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई। 

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 259566 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 17295 हैं। अब तक 238316 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 3814 लोगों की मौत हो चुकी है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed