हिमाचल: बारिश-बर्फबारी के आसार

हिमाचल: प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश-बर्फबारी की चेतावनी दी है। ताजा पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता से 21 जनवरी से मौसम में बदलाव आने की संभावना है। 18 से 20 जनवरी तक प्रदेश में मौसम सामान्य रहेगा। 

लेकिन 21 जनवरी से प्रदेश में फिर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और 21 से 23 जनवरी तक प्रदेश में इसका असर दिखेगा। ऊंचाई वाले क्षेत्रों में जहां बर्फबारी की संभावना है, तो वहीं मैदानी इलाकों में बारिश होने के आसार हैं

उधर, प्रदेश के जनजातीय जिले लाहौल-स्पीति के रोहतांग दर्रा, कुंजुम दर्रा तथा बारालाचा समेत ऊंची चोटियों पर सोमवार रात से ताजा बर्फबारी हुई है। जिससे सोलंगनाला से आगे लाहौल के सिस्सू तक वाहनों की आवाजाही बंद हो गई।

लाहौल घाटी में दो से पांच सेंटीमीटर तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। वहीं, लाहौल में हिमस्खलन की भी चेतावनी जारी की गई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed