सरकार नहीं ला रही गोल्ड ऐमनेस्टी स्कीम, चल रही खबरें अफवाह : सूत्र

Gold Rate Today: आज सस्ता हो गया सोना…

फटाफट कर लें खरीदारी, जल्द ही 52,000 रुपये पहुंच जाएगा गोल्ड का भाव

Gold Price Today: सोने की कीमतों में आज गिरावट देखने को मिल रही हैवहीं, चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में तेजी जारी है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज फरवरी डिलीवरी वाला सोना 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 47970 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है। इसके अलावा चांदी 0.09 फीसदी की तेजी के साथ 62494 रुपये प्रति किलोग्राम के लेवल पर है।

इंटरनेशनल मार्केट में है तेजी: इंटरनेशनल मार्केट की बात करें तो यहां पर सोने और प्लेटिनम की कीमतों में तेजी है। इंटरनेशनल मार्केट में सोना 0.21 फीसदी की तेजी के साथ 1788 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है और प्लेटिनम 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 971 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है। वहीं, चांदी 0.63 फीसदी की गिरावट के साथ 22.93 डॉलर प्रति औंस के लेवल पर है।

कमोडिटी बाजार के एक्सपर्ट के मुताबिक, कोरोना के नए वेरिएंट की वजह से आने वाले दिनों में सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिलेगी। पीली धातु की कीमत में नए कोविड संस्करण की चिंता की वजह से ग्लोबल इक्विटी मार्केट में भी भारी बिकवाली देखने को मिली है।

52000 रुपये तक जाएगा सोना: IIFL सिक्योरिटीज के अनुज गुप्ता के मुताबिक, निवेशक एमसीएक्स पर 47,500 रुपये से लेकर 47,700 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर गोल्ड में शॉर्ट टर्म के लिए खरीदारी की जा सकती है। इसमें टारगेट प्राइस 48700 रुपये का रखना होगा और 46900 रुपये का स्टॉपलॉस लगाना होगा। आने वाले दिनों में सोना जल्द ही 49700 रुपये के लेवल को छुएगा। वहीं, अगले तिमाही में या वित्तवर्ष 2022 के अंत तक सोने की कीमत 52,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर तक जा सकती हैं।

रिकॉर्ड लेवल से 8200 रुपये सस्ता मिल रहा गोल्ड : –आपको बता दें अगस्त 2020 में सोने ने मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर 56200 रुपये का रिकॉर्ड लेवल बनाया था। वहीं, आज आज सोना दिसंबर वायदा MCX पर 48,020 रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल पर है, यानी अब भी करीब 8200 रुपये सस्ता मिल रहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *