जेटली के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. धूमल ने जताया गहरा दुख

प्रकाश पर्व पर प्रधानमंत्री का देश के किसानों को उपहार: प्रो.धूमल

पूर्व मुख्यमंत्री ने कृषि कानूनों को वापिस लेने के निर्णय का किया स्वागत

हमीरपुर : कृषि कानूनों पर प्रधानमंत्री द्वारा लिए गए निर्णय के ऊपर प्रतिक्रिया देते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रो० प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि देश के किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंदर मोदी ने कृषि कानून को वापस लेने का निर्णय लिया है जो प्रसन्नता का विषय है। गुरु नानक देव के प्रकाशोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रकाश पर्व पर देश की किसानों के लिए प्रधानमंत्री ने यह उपहार दिया है। पूर्व मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि सद्भावना के साथ सब को मिलकर काम करना चाहिए। सरकार अच्छी नीयत के साथ काम कर रही है, ईमानदारी के साथ किसानों को लाभ पहुंचाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है लेकिन फिर भी कई बार भ्रांतियां रह जाती हैं। प्रधानमंत्री ने महानता दिखाते हुए यह बात स्वीकारी है कि कहीं ना कहीं किसानों को कृषि कानूनों के लाभ अच्छी तरह समझा पाने में शायद कोई कमी रह गई होगी । जिसके लिए सर्वप्रथम उन्होंने राष्ट्रीय से क्षमा मांगते हुए यह घोषणा की कि वे कृषि कानून वापिस ले रहे हैं। किसानों की समस्या का समाधान हो गया है जो किसानों का मुद्दा था उसका अब समाधान हो चुका है। प्रधानमंत्री विदेश के किसानों से अपील की है कि वह सब अपने अपने खेतों में मेहनत करें और देश को आगे बढ़ाने में सकारात्मक भूमिका निभाएं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *