पांवटा साहिब में पंजाब पुलिस ने मारा छापा, बरामद की नशीली दवाईयां

चंबा: भटियात में दिखे तीन संदिग्ध, पुलिस ने चलाया सर्च ऑपरेशन

चंबा : चंबा की पुलिस ने फिलहाल एक सर्च अभियान छेड़ा हुआ है, जिसमें पुलिस तीन संदिग्ध लोगों को तलाश कर रही है। ये तीन संदिग्ध गांव में वीरवार को नजर आए थे, उसके बाद से ही पुलिस इनकी तलाश कर रही है। मामला यह है कि धुलारा पंचायत के एक युवक ने पुलिस को सूचना दी कि उसने तीन संदिग्ध लोगों को देखा, जिनकी लंबी दाड़ी थी और जम्मू-कश्मीर के लोगों की तरह दिखते थे। युवक ने पुलिस को बताया कि उन तीनों के पास बड़े-बड़े बैग थे। सूचना मिलने पर पुलिस की दो टीमों ने आसपास के गांवों और जंगल में सर्च ऑपरेशन छेड़ दिया है। स्थानीय पुलिस ने उच्चाधिकारियों को भी इसके बारे में जानकारी दे दी है। बता दें कि यह इलाका जम्मू से सटा हुआ नहीं है।

बता दें कि पिछले वर्ष भी जोलना के पास संदिग्ध लोगों को देखा गया था। डलहौजी डीएसपी विशाल वर्मा ने बताया कि धुलारा पंचायत के आसपास तीन संदिग्ध दिखने का मामला सामने आया है। पुलिस थाना चुवाड़ी और सिहुंता चैकी के जवानों की दो टीमें गठित कर तलाशी अभियान चलाया गया है। सीमा पर तैनात जवानों को भी संदिग्ध दिखने पर तुरंत सूचना देने को कहा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *