मण्डी : करसोग के दिव्यांग भाषा अध्यापकों को नहीं मिला बैचवाईज काउंसलिंग पत्र

मण्डी:मण्डी  के तहत पड़ने वाली तहसील करसोग में अक्तुबर 2020 में हुई बैचवाईज एलटी काउंसलिंग में दिव्यांग अभियर्थियों को उपनिदेषक कार्यालय की ओर से कोई पत्र प्राप्त नहीं हो पाया। जिस कारण वे चयनित होने से रह गये। बेरोजगार भाषा अध्यापक संघ की शिमला में हुई बैठक में इस घटना पर दुख जताया। संघ की ओर से देसराज, कल्पना, डाॅली राज, भीमा देवी, गीताराम, मीना व पूजा चौहान ने बताया कि जब इन अभियर्थियों ने निदेशक श्रम एवं रोजगार कार्यालय शिमला कार्यालय से अपने नाम के बारे में पता किया तो जानकारी मिली कि इन अथ्यर्थियों के नाम उपनिदेशक मण्डी के कार्यालय को बैचवाईज भर्ती में नियुक्ति के लिए भेज दिये गये थे। लेकिन इन अथ्यर्थियों को किसी प्रकार कांउसलिंग अटैंड करने का पत्र ही नहीं भेेजा गया। जब इस बारे में अथ्यर्थियों को पता चला तो उनके होश उड़ गये। इतना ही नहीं अथ्यर्थियों का कहना है कि एक ओर शिक्षा विभाग ने तो किसी प्रचार माध्यम जैसे आकाशवाणी या समाचार माध्यम से भर्ती के बारे में कोई जानकारी नहीं प्रदान की और न ही किसी प्रकार कोई पत्र डाक के माध्यम से भेजा। मण्डी बेरोजगार संघ ने इस अथ्यर्थियों के साथ हुए अन्याय के लिए सरकार से गुहार लगायी है। उनका कहना है कि उनके साथ हुए अन्याय को दूर करने के लिए सरकार दिव्यांग भाषा अध्यापकों को बैचवाईज भर्तियों में एक बार फिर से काउंसलिंग का मौका प्रदान करे ताकि इन लोगों को रोजगार मिल सके। और इन लोगों की परेशानियां दूर हो पाये।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *