हिमाचल: प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में मंगलवार को विधानसभा सत्र के बाद आयोजित की गई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। कैबिनेट की बैठक में अब सभी को बिना किसी पंजीकरण के राज्य में प्रवेश करने और बाहर जाने की अनुमति देने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश में अब लोगों के आने जाने पर किसी प्रकार की पाबंदी नहीं होगी।
अब एंट्री के लिए किसी भी तरह की रजिस्ट्रेशन करवाने की भी जरूरत नहीं होगी। बाहर से आने वाले लोगों को अब कोविड-19 की नेगेटिव रिपोर्ट लाने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। अब सिर्फ केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन्स ही लागू होंगी। फिलहाल अभी तक इसकी सरकारी अधिसूचना जारी नहीं की गई है जोकि कल तक जारी हो सकती है। अधिसूचना के बाद ही कैबिनेट का फैसला लागू होगा।
फ़िलहाल कैबिनेट ने बसों की अंतरराज्यीय आवाजाही शुरू नहीं करने का फैसला किया है। लेकिन आवाजाही बाकी किसी माध्यम से की जा सकती है।
Sep 16, 2020 - 11:03 AM
Dear Sir,
This is good news for every one because Himachal Pradesh is good tourism state ..75% Pupal depends now they all happy to with GOVERNMENT .
Pls you also send all police department they’re don’t give problems for any tourist, Drivers, Hotels, etc…..🙏🏻
Hopefully you can understand 🙏🏻
Regards,
Raj Banewal
Travel Agents From New Delhi