हिमाचल: निजी होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़

सिरमौर: फर्जी कॉल सेंटर चलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

नाहन/सिरमौर: इंश्योरेंस पॉलिसी धारकों को फोन करके बोनस का लालच देकर लाखों की ठगी करने वाले एक गिरोह के चार सदस्यों को सिरमौर पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी नोएडा में फर्जी कॉल सेंटर चला रहे थे। आरोपियों के पास से मोबाइल, सिम व एटीएम कार्ड भी बरामद हुए हैं। मोगीनंद के रहने वाले एक व्यक्ति से इन ठगों ने बड़ी ही चालाकी से एक लाख रुपये के करीब धनराशि हड़प ली और इस संबंध में 420 के तहत मुकदमा थाना कालाअंब में पंजीकृत हुआ था।

साइबर सेल नाहन की टीम ने इस केस से संबंधित हर पहलू पर बड़ी बारीकी से काम करते हुए आरोपियों का पता लगाया। कालाअंब थाना की टीम के साथ मिलकर नोएडा में दबिश दी और गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपियों ने गुजरात, राजस्थान, हैदराबाद, कोयंबटूर आदि क्षेत्रों से भी लोगों के साथ ठगी करने की बात कबूल की है। राहुल सिंह इस गिरोह का मुख्य सरगना बताया जा रहा है और वह करीब आठ भाषाओं को जानता है। पुलिस केअनुसार गिरफ्तार किए गए अन्य आरोपियों में मिशन पाल, देवानंद व मुकेश शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *