टेट की परीक्षा तिथि में परिवर्तन, करीब तीन हजार आवेदन रद्द

धर्मशाला : स्कूल शिक्षा बोर्ड की नवंबर में होने वाली आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए करीब तीन हजार आवेदन रद्द कर दिए हैं। यह आवेदन बिना फीस डिटेल के बोर्ड को मिले हैं। हालांकि, स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बिना फीस डिटेल आवेदन करने वालों की सूची जारी कर 23 अक्तूबर तक फीस की डिटेल भेजने के निर्देश दिए थे। बिना फीस डिटेल भेजने वालों की सूची में 3008 आवेदकों के नाम शामिल थे।

  • परीक्षा शेड्यूल में भी हुआ है बदलाव

नवंबर माह में होने वाली राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड की अध्यापक पात्रता परीक्षा का शेड्यूल में भी बदलाव हुआ है। पूर्व में परीक्षा नौ नवंबर से शुरू होनी थी, जबकि अब परीक्षा दस नवंबर से शुरू होगी। ऐसे में नौ नवंबर को सुबह के सत्र में होने वाली जेबीटी और सायं कालीन सत्र में होने वाली शास्त्री की परीक्षा अब 24 नवंबर को होगी, जबकि बाकी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित तिथियों को ही होंगी। इसमें दस नवंबर को टीजीटी नोन मेडिकल सुबह के सत्र, भाषा अध्यापक की सायं कालीन सत्र, 12 नवंबर को टीजीटी आर्ट्स की सुबह, टीजीटी मेडिकल की सायं, 17 नवंबर को सुबह पंजाबी और सायं कालीन सत्र में उर्दू की परीक्षा होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *