मुख्यमंत्री बोले : पर्यटन की राइजिंग हिमाचल वेबसाइट पर होटलों का जो मसौदा डाला गया है वह गलत

  • मामले के जांच के आदेश दे दिए गए हैं, जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर जाएगी सौंपी

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश पर्यटन निगम के होटलों को लीज पर देने के मामले को लेकर कहा कि सरकार की ऐसी कोई मंशा नही है। इस बाबत वह पिछले कल भी सदन में बोल चुके है। उन्होंने कहा कि आज भी नेता प्रतिपक्ष ने इस मामले को सदन में उठाया जबकि सरकार का कोई ऐसा प्रस्ताव नही है। उन्होंने कहा पर्यटन की राइजिंग हिमाचल वेबसाइट पर होटलों का जो मसौदा डाला गया है वह गलत हुआ है। उन्होंने कहा कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में इस मामले के जांच के आदेश दे दिए गए है। जिसकी जांच रिपोर्ट तीन दिन के भीतर सौंपी जाएगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि घाटे में चल रहे होटलों पर कांग्रेस सरकार तथा वर्तमान सरकार के समय पर चर्चा हुई है, लेकिन इस पर कोई निर्णय नही हुआ। उन्होंने कहा कि अगर ऐसा कोई निर्णय होता तो पर्यटन, राजस्व विभाग इसमें शामिल होता तथा ऐसा कुछ निर्णय नही हुआ है, न ही कैबिनेट में इस प्रकार की कोई मंजूरी नही हुई है।

वहीं सीएम ने कहा कि उल्टा कांग्रेस सरकार ने 1995 में हिमाचल प्रदेश की प्राइम प्रॉपर्टी वाइल्ड फ्लावर हाल जैसी सम्पति को बेच दिया। उन्होंने कहा कि काँग्रेस ने बिना विज्ञापन दिए इस प्रॉपर्टी को बेच दिया तथा साथ मे ज़मीन को इक्विटी के रूप में डाला गया और आज तक इससे प्रदेश को एक भी पैसा नही मिला। इस मामले को लेकर कोर्ट में भी गए लेकिन अभी मामला न्यायलय में चला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नही है इस कारण बेवजह इस मुद्दे को तूल दे रही है, जबकि यह साफ किया जा चुका है कि सरकार का कोई ऐसा प्रस्ताव नहीं और यह गलती से हुआ है, अगर इसमें कोई शामिल है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *