प्रदेश सरकार ने 28 तहसीलदारों के तबादला

हिमाचल प्रदेश सरकार ने बदले आठ जिलों के DC

  • अमित कश्यप दोबारा डीसी शिमला तो वहीं डीसी कांगड़ा संदीप कुमार होंगे अब डीसी ऊना

शिमला: प्रदेश जयराम सरकार ने लोकसभा चुनाव खत्म होते ही प्रदेश के 8 जिलों के उपायुक्तों को बदल दिया है। जिनमें शिमला, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर, ऊना और लाहुल स्पीति के शामिल हैं। जहाँ अमित कश्यप दोबारा डीसी शिमला होंगे वहीं डीसी कांगड़ा संदीप कुमार अब डीसी ऊना होंगे। वहीं डीसी ऊना राकेश कुमार प्रजापति को डीसी कांगड़ा लगाया गया है। डीसी कुल्लू यूनुस निदेशक टूरिज्म होंगे उनके पास निदेशक टाउन एंड कंट्री प्लानिंग का भी अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।

  डीसी बिलासपुर विवेक भाटिया को डीसी चंबा तो वहीं डीसी लाहुल स्पीति अश्वनी कुमार चौधरी को सचिव लोक सेवा आयोग में तैनाती दी है। वह एकता कपटा को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे।

डीसी हमीरपुर डॉ. रिचा वर्मा अब डीसी कुल्लू होंगी तो वहीं डीसी चंबा हरिकेश मीणा को डीसी हमीरपुर के पद पर तैनाती मिली है। डीसी शिमला राजेश्वर गोयल  डीसी बिलासपुर होंगे। एडीसी शिमला देबश्वेता बनिक को एमडी एचपीएमसी के साथ प्रोजेक्ट डायरेक्टर प्रदेश बागवानी विकास सोसायटी का अतिरिक्त कार्यभार भी दिया है। विशेष सचिव हेल्थ डॉ. निपुण जिंदल चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना का अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे और उनके पास एमडी नेशनल हेल्थ मिशन का भी अतिरिक्त कार्यभार होगा।

 जिला पर्यटन अधिकारी कांगड़ा डॉ. मधु चौधरी के पास एडिशनल रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी कांगड़ा का अतिरिक्त कार्यभार होगा। मनमोहन शर्मा के तैनाती आदेश अलग से जारी होंगे। सरकार ने एक एचएएस अधिकारी को बदला है और एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इनमें एडिशनल रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसाइटी कांगड़ा कमल कांत सरोच को डीसी लाहुल स्पीति लगाया गया है।

  • अतिरिक्त मुख्य सचिव मनीषा नंदा के रिटायरमेंट के बाद प्रदेश सरकार ने प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री डॉ. श्रीकांत बाल्दी को राजस्व और अनिल कुमार खाची को पीडब्ल्यूडी का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *