विश्व जल दिवस : स्कूली बच्चों को पानी के सरंक्षण और पर्यावरण संबंधी दिखाई जाएंगी लघु फिल्में : सदस्य सचिव डीसी राणा

  • ..ताकि पर्यावरण,पानी व जलवायु परिवर्तन की समस्याओं से हो सकें अवगत : सदस्य सचिव डीसी राणा

शिमला: विश्व जल दिवस के अवसर पर शिमला में आज राज्य विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद की ओर से पर्यावरण और वाइल्ड लाइफ फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हिमकोस्ट के निदेशक डीसी राणा बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। शिमला में राज्य विज्ञान प्रोद्योगिकी एवं पर्यावरण परिषद के सदस्य सचिव डीसी राणा ने बताया कि जल दिवस पर शिमला के स्कूलों के 1600 बच्चों को 20 लघु फिल्में दिखाई जा रही है। दो दिन तक स्कूली बच्चों को पानी के संरक्षण,पर्यावरण संरक्षण और जलवायु परिवर्तन के साथ ही वन संरक्षण पर भी फिल्में दिखाई जाएगी, जिससे वे भविष्य में अपनी जिंदगी में इसका सदुपयोग कर सके। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चो को जहां पर्यावरण,पानी और जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं से भी अवगत हो सकेंगे। वहीं फेस्टिवल में फ़िल्म आयोजित करने वाले सीएमआरएस संस्था दिल्ली के ट्रस्टी नरेंद्र यादव ने बताया कि स्कूली बच्चों को जहां पर्यावरण,पानी और जलवायु परिवर्तन से होने वाली समस्याओं के बारे में बताया जाएगा।

फेस्टिवल में स्कूली बच्चों को पानी के सरंक्षण और पर्यावरण संबंधी 20 डॉक्यूमेंट्री दिखाई जाएगी। दो दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में स्कूली बच्चों के साथ पर्यावरण संबंधी समस्याओं पर चर्चा के बाद समाधान भी ढूंढने के प्रयास किया जाएगा। फ़िल्म फ़ेस्टीवल में लोगों के बीच में जल संरक्षण का महत्व साफ पीने योग्य जल का महत्व को बताना है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *