बिना हैलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पैट्रोल

बिना हैलमेट वाले दोपहिया वाहन चालकों को नहीं मिलेगा पैट्रोल

मंडी : हिमाचल के मंडी जिला में अब दोपहिया वाहन चालकों को पैट्रोल नहीं मिलेगा। क्योंकि पेट्रोल पंप पर अब  हेलमेट पहनना जरूरी है। मंडी में पुलिस विभाग दोपहिया वाहन चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने और हैलमेट का प्रयोग करने के लिए एक अनूठी पहल करने जा रही है। इसके तहत अब आने वाले 1 दिसंबर से ऐसे दोपहिया वाहन चालकों को पैट्रोल पंप पर पैट्रोल नहीं दिया जाएगा जिन्होंने हैलमेट न पहना हो। इसमें दो पहिया वाहन चालक के साथ बैठी सवारी के पास भी हैलमेट होना अनिवार्य होगा नहीं तो उन्हें पैट्रोल नहीं दिया जाएगा।

मंडी जिला पुलिस अधिक्षक गुरदेव चंद शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस अभियान का मुख्य उद्देश्य दो पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हैलमेट का प्रयोग करने के बारे में जागरूक करना है। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत सभी पैट्रोल पंप आपरेटरों को हिदायत दी गई है कि वे बगैर हैलमेट के किसी भी दोपहिया वाहन चालक को पैट्रोल नहीं देंगे। एसपी ने बातया हैलमेट नहीं तो पैट्रोल नहीं अभियान को 1 दिसंबर से जिला में लागू कर दिया जाएगा। शुरूआती दिनों में पुलिस के कुछ जवान पैट्रोल पंप पर तैनात किए जाएंगे जो इस बात पर नजर रखेंगे की दोपहिया वाहन चालक हैलमेट का प्रयोग कर रहे हैं या नहीं। साथ ही जिला के सभी पैट्रोल पंप आपरेटरों को सीसीटीवी कैमरों को भी दुरूस्त करने के निर्देश पुलिस विभाग की तरफ से दे दिए गए हैं। जिससे की बाद में कैमरों के सहायता से पंप आपरेटरों की कार्यशैली पर पुलिस नजर रख सके। इसके साथ ही पुलिस विभाग ने सभी वाहन चालकों से यातायात नियमों का पालन करने का आहवान भी किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *