रोहतांग दर्रा बहाल, वाहनों की आवाजाही शुरू

हिमाचल की वादियां बर्फ से गुलजार, रोहतांग, कुल्लू, पांगी व लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी

शिमला: हिमाचल की हरी भरी वादियां बर्फ से ढक गई हैं रोहतांग, कुल्लू व लाहौल की चोटियों पर ताजा बर्फबारी का समाचार है। चंबा के पांगी क्षेत्र में भी ताजा बर्फबारी हुई है। लाहौल स्पीति में पहाड़ बर्फ से गुलजार हो गए हैं। इसके अलावा बारालाचा, हनुमान टिब्बा, सेवन सिस्टर पीक आदि पहाड़ियां भी बर्फ से गिर रही हैं। रोहतांग के उस पार कोकसर जोत, बड़ा व छोटा शिगरी ग्लेशियर, कुंजुम जोत, समस्त चन्द्र भाग पीक, लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ, ढाका ग्लेशियर, शिंकुला जोत व दारचा की पहाडिय़ों सहित बारालाचा दर्रे में बर्फ  के फाहे गिर रहे हैं। रोहतांग दर्रे सहित हामटा, हनुमान टीबा, इंद्र किला, धुंधी जोत, मकरवेद, शिकरवेद, भृगु व दशोहर की पहाडिय़ों व चंद्रखणी जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ  के फाहे गिरने का क्रम शुरू हो गया है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से तीन दिन तक प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की गई है।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *