चंबा : बोलेरो खाई में गिरी, 1 युवक की मौत 6 घायल

मंडी : कार के गहरी खाई में गिरने से 3 की मौत, 2 गंभीर

मंडी : प्रदेश के मंडी जिले में करसोग के बथार नाले के पास बुधवार देर रात एक कार गहरी खाई में गिर गई। कार में पांच लोग सवार थे, जिसमें पंचायत समिति करसोग के उपाध्यक्ष समेत कांग्रेस के तीन नेताओं की मौत हो गई। जिनमें शामिल एनएसयूआई के दो कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें आईजीएमसी अस्पताल शिमला रेफर किया गया।

बताया जा रहा है कि पांचों नेता पंडोह में एनएसयूआई के शिविर से लौट रहे थे। करसोग मंडी वाया सोरता-बिथरी मार्ग पर बुधवार देर रात करीब 12 बजे हादसा हुआ, जिसके चलते दुर्घटना का किसी को पता नहीं चला। ऐसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वीरवार सुबह हादसे का पता चलने पर घायलों को निकालकर आईजीएमसी शिमला भेजा पांचों लोग स्विफ्ट कार में मंडी से करसोग जा रहे थे।

वहीं बताया जा रहा है कि घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया, जहां से आईजीएमसी अस्पताल रेफर कर दिया। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएडीएम करसोग अपूर्व देवगन ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपये की फौरी राहत दी गई है। डीएसपी अरुण मोदी ने बताया कि हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

घायलों में एनएसयूआई कार्यकर्ता इंद्र सिंह पुत्र बोध राज गांव कुंथरी करसोग, तिलक राज पुत्र प्यारे लाल गांव बगैण शामिल हैं।

मृतकों में पंचायत समिति उपाध्यक्ष करसोग एवं ब्लॉक युवा कांग्रेस के महासचिव दिलीप मेहता (39) पुत्र चिरंजी लाल गांव शगोग तहसील करसोग, ब्लाक कांग्रेस के महासचिव खेम सिंह (43) पुत्र स्व. हेम चंद गांव जगहती करसोग और ब्लॉक यूथ कांग्रेस के महासचिव दोला राम पुत्र दुर्गादत्त गांव करौल करसोग शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *