स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तोहफा : कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा

इंदौरा (कांगड़ा) : इंदौरा में राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने ध्वजारोहण के उपरांत परेड की सलामी ली। वहीं उन्होंने  कर्मचारियों, अधिकारियों व पेंशनर्स को 4 प्रतिशत अंतरिम राहत की घोषणा की है। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री ने कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा की। सीएम की घोषणा से प्रदेश के पौने दो लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है।

 स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तोहफा : कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा

स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का तोहफा : कर्मचारियों को 4 प्रतिशत डीए देने की घोषणा

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं की वृद्धावस्था पेंशन को 500 से बढ़ाकर 3 हजार रुपये करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि इंदौरा, जयसिंहपुर में गौ सदन खोले जाएंगे। इंदौरा विस क्षेत्र को भी सीएम ने कई सौगातें दीं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने डमटाल में पुलिस चौकी को स्तरोन्नत कर थाना खोलने, इंदौरा को लोनिवि का मंडल कार्यालय और पांच टयूबवेल देने की घोषणा भी की। सीएम ने कहा कि हेली टैक्सी को भी जल्द पर्यटकों के लिए शुरू किया जाएगा।बागवानी क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 1688 करोड़ की परियोजना  क्रियान्वित की जा रही है। सीएम ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में गरीब लोगों को निशुल्क दवाईयां उपलब्ध करवाने के लिए 10 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

सीएम ने कहा कि मुख्यमंत्री आर्शीवाद योजना के तहत नवजात बच्चों के लिए नि:शुल्क किट देने का प्रावधान किया गया है। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में फैलते नशे के अवैध कारोबार को रोकने के लिए लोगों से सहयोग की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि उज्जवला योजना की तर्ज पर हिमाचल में ग्रहणी योजना की शुरुआत की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए नई राहें नई मंजिलें योजना के तहत 50 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *