प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए समयावधि तय

शिमला: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने  शुक्रवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की।  उन्होंने विभाग को निर्देश दिए कि सड़कों और पुलों के निर्माण कार्य में बाधा बन रही फॅारेस्ट क्लीयरेंस के मामलों को भी जल्द निपटाएं। मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए समयावधि तय कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अफसरों को कार्य आवंटन से लेकर अन्य सभी औपचारिकताएं 51 दिन के भीतर पूरी करनी होंगी।  परियोजनाओं में कार्य की गुणवत्ता बनाए रखने को छोटी सड़कों के भी ई-टेंडर होंगे। वन स्वीकृतियां समय पर न मिलने से विकास कार्यों में देरी हो रही है। सरकार इस मामले को केंद्र के समक्ष भी उठाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार विकास कार्यों का जायजा लेते रहें। गड़बड़ी पाए जाने पर ठेकेदार व संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त संज्ञान लें।

सरकार ने वर्तमान वित्त वर्ष के दौरान 600 नई वाहन योग्य सड़कें, 750 किलोमीटर लंबी सड़कों में क्रॉस जल निकासी की सुविधा, 1100 किलोमीटर सड़कों की मैटलिंग एवं टारिंग, 35 पुलों का निर्माण और 40 गांवों को सड़क सुविधा देने का लक्ष्य रखा है। पीएमजीएसवाई के तहत 600 करोड़ की 2400 किलोमीटर लंबी 414 सड़क परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा है। कहा कि इस कार्य के पूरा होने पर 150 बस्तियां सड़क से जुड़ेंगी।  अधिकारियों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित करने के भी निर्देश दिए।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *