मनाली हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18, राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया दुर्घटना पर शोक, मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की घोषणा

  • राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

    मनाली हाईवे हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18

    मनाली हाईवे हादसे में मृतकों की संख्या हुई 18

  • परिवहन मंत्री ने की मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की घोषणा

मण्डी: (मनाली हाईवे) मण्डी के समीप बिद्रावणी में आज दोपहर बाद एक निजी बस ब्यास में लुढ़क गई। हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से जोनल अस्पताल मंडी में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

जानकारी के अनुसार आज दोपहर को एक निजी बस मंडी से कुल्लू की ओर जा रही थी। इस दौरान बिद्रावणी के समीप पहले बस की टक्कर एक बाइक से हो गई उसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे ब्यास में लुढ़क गई। वहीं दुर्घटना की वजह ओवरस्पीड बताई जा रही है।

बताया जा रहा है कि गाड़ी में 30 से 35  लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों के साथ-साथ प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है। सभी घायलों को निकाल लिया गया है और उन्हें उपचार के लिए मंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गौर रहे कि ब्यास में लुढ़कने के बाद बस बीच में ही फंस गई।

  • राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने आज मण्डी के समीप एक निजी बस दुर्घटना में मारे गए यात्रियों की

राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

 राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने जताया बस दुर्घटना पर शोक

मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है। राज्य मुख्यालय में प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार इस दुर्घटना में 26 यात्रियों के घायल होने की सूचना है। राज्यपाल ने अपने शोक संदेश में मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है तथा दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है, से गहरा शोक प्रकट किया है। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की है।  मुख्यमंत्री ने दुर्घटना में प्रभावित परिवारों तथा घायलों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं।

 

  • परिवहन मंत्री ने की मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की घोषणा
परिवहन मंत्री ने की मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की घोषणा

परिवहन मंत्री ने की मृतकों के परिजनों को एक-एक लाख की घोषणा

परिवहन मंत्री जी.एस. बाली ने मृतकों के परिजनों को प्रत्येक को एक लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों में प्रत्येक को 25 हजार रुपये तथा आंशिक रूप से घायल प्रत्येक यात्री को 5000 रुपये की वित्तीय सहायता फौरी राहत की तौर पर प्रदान करने की घोषणा की है। यह सहायता राशि राहत मैनुअल के अन्तर्गत प्रदान की जाने वाली राहत के अतिरिक्त है।

बाली ने एसडीएम मण्डी, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी मण्डी, मण्डलीय प्रबन्धक एचआरटीसी मण्डी और एचआरटीसी मण्डी के क्षेत्रीय प्रबन्धक (तकनीकी) को दुर्घटना की जांच करने के निर्देश दिए हैं। ये अधिकारी 15 दिनों के भीतर दुर्घटना की रिपोर्ट सौंपेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कौल सिंह ठाकुर, आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी तथा पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास मंत्री अनिल शर्मा ने भी दुर्घटना पर गहरा शोक प्रकट करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

  • घायलों की सूची :

मंडी सड़क हादसे में घायल 25 लोगों की अभी तक शिनाख्त हो चुकी है जिन्हें कि उपचार के लिए जोनल अस्पताल मंडी में दाखिल करवाया गया है। इन घायलों में कर्म चंद (32) पुत्र लज्जा राम निवासी गांव टांडी डाकघर सरोआ तहसील चच्योट जिला मंडी, प्रवीन कुमार (25) पुत्र बिहारी लाल निवासी पत्यानी डाकघर ब्रिकमानी तहसील बल्ह जिला मंडी, गिरधारी लाल शर्मा पुत्र शुभकरण शर्मा निवासी गांव व डाकघर पुढवा तहसील देहरा जिला कांगड़ा, इंदिरा देवी (35) पत्नी डोले राम निवासी गांव बांदला, डाकघर दियोरी तहसील सदर जिला मंडी,  धनी राम (42) पुत्र सानू राम निवासी गांव व डाकघर पनारसा तहसील औट जिला मंडी, लता देवी (32) पत्नी तुलसी राम निवासी गांव चौकी चंद्राहण, डाकघर रियूर तहसील बल्ह जिला मंडी, कमल शर्मा (29) पुत्र कर्म चंद निवासी गांव बैज बड़ोह जिला कांगड़ा, रीना देवी(32), पत्नी रिंकू शर्मा निवासी गांव बैज बड़ोह जिला कांगड़ा, ओम प्रकाश पुत्र लाल सिंह निवासी गांव व डाकघर सुराडी तहसील कोटली जिला मंडी, प्यार चंद (36) पुत्र खजीरामणि निवासी गांव व डाकघर शिवावदार तहसील सदर जिला मंडी, अमित कुमार (11) पुत्र देवेंद्र राम ट्रांजिट कैंप पंडोह जिला मंडी, रमेश चंद (40) पुत्र हेम सिंह निवासी गांव कंडी तारापीर डाकघर गागल, तहसील बल्ह जिला मंडी, बबिता गुलेरिया (20) पत्नी उमेश कुमार गांव व डाकघर पंडोह, शहजाद अलि (23) निवासी गांव व डाकघर ककड हाल्टी जिला सोलन, कुशल चंद (31) पुत्र जगदीश चंद निवासी 39 मील तहसील शाहपुर जिला कांगड़ा, शांता (40) पत्नी दुर्गा सिंह निवासी गांव नियूल डाकघर घरां तहसील सदर जिला मंडी, दिनेश (22) पुत्र नरपत निवासी गांव व डाकघर थाची तहसील बालीचौकी जिला मंडी, विनोद कुमार (22) पुत्र जोगिंद्र सिंह निवासी गांव कलोह डाकघर तरक्वाडी जिला हमीरपुर, पुष्प राज (7) पुत्र हुक्म चंद निवासी गांव तांदी डाकघर सरोआ तहसील चचि्योट जिला मंडी, मेनका (25) पत्नी किशोरी लाल, वंशिता (4) पुत्री किशोरी लाल, ललित (10 माह) पुत्र किशोरी लाल निवासी गांव नियूल डाकघर घारन तहसील सदर जिला मंडी, बशीर अहमद (42) पुत्र अली मुहम्मद लोन निवासी गांव करनपुरा तहसील कुपवाड़ा (जेएंडके), केसरी देवी और एक अन्य अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *