दूसरे डिपुओं से नहीं मिल रहा उपभोक्ताओं को राशन

अब तक हो चुकी है 3,273 मीट्रिक टन मूंग की खरीद, जिससे 330 किसान हुए लाभान्वित

नई दिल्ली: बाजार में नई फसल के आगमन की शुरुआत होने के बाद सरकारी एजेंसियों ने 19 सितम्‍बर, 2016 तक 3273.16 मीट्रिक टन मूंग की खरीदारी की है, जिससे 330 किसान लाभान्वित हुए हैं। सरकारी एजेंसियों जैसे कि एफसीआई, नैफेड और एसएफएसी ने खरीफ 2016-17 सीजन के दौरान न्‍यूनतम समर्थन मूल्‍य (एमएसपी) अर्थात 4800 रुपये और बोनस अर्थात 425 रुपये पर सीधे किसानों से मूंग की खरीदारी करने के लिए लगभग 200 केन्‍द्रों की स्‍थापना की है।

कर्नाटक, महाराष्‍ट्र, मध्‍य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में चालू माह के दूसरे सप्‍ताह में मूंग की खरीदारी शुरू की गई है। खरीदारी करने वाली एजेंसियों को यह निर्देश दिया गया है कि वे दाल उत्‍पादक राज्‍यों में स्‍थानीय भाषाओं में विभिन्‍न माध्‍यमों से किसानों के बीच अपनी खरीद संबंधी गतिविधियों का प्रचार करें, ताकि किसानों को एमएसपी का लाभ मिल सके।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *