मण्डी में खुला प्रदेश वन निगम का नया निदेशालय

शिमला: वन मन्त्री ठाकुर सिंह भरमौरी ने आज यहां जानकारी दी है कि प्रदेश सरकार के निर्णय के तहत व प्रदेश वन निगम के हित के दृष्टिगत मण्डी में वन निगम का नया निदेशालय खोला गया है। उन्होंने बताया कि इस निदेशालय के खुलने से अब प्रदेश में वन निगम के निदेशालयों की संख्या तीन हो गई है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि नये निदेशालय खुलने से प्रदेश वन निगम की कार्यप्रणाली और अधिक बेहतर होगी और विभिन्न कार्यों का निष्पादन करने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा कि नये निदेशालय के खुलने से वन निगम के निदेशालयों व इकाईयों का पुर्नगठन किया गया है। शिमला व धर्मशाला के निदेशालयों के अतिरिक्त मण्डी में वन निगम का नया निदेशालय खोला गया है। शिमला निदेशालय का नाम निदेशालय (दक्षिण) धर्मशाला का नाम निदेशालय (उतर) ही रहेगा जबकि मण्डी के नए निदेशालय का नाम निदेशालय (मघ्य) रखा गया है। वनमन्त्री ने कहा कि नए निदेशालय खुलने से वन निगम एवं स्थानीय लोगों को लाभ होगा तथा कार्यप्रणाली में दक्षता आएगी। उन्होंने कहा कि निदेशालय (मघ्य) के अधीन वन निगम के कुल्लु, मण्डी व रामपुर मण्डल के अतिरिक्त हिमकाष्ठ विक्रय केन्द्र धनोटु, स्वारघाट एवं शमशी होंगे जबकि शिमला निदेशालय के अधीन सावड़ा, चौपाल, शिमला, सोलन व नाहन मण्डल तथा हिमकाष्ठ विक्रय केन्द्र बद्दी व मन्तारूवाला रहेंगें। इसी तरह, धर्मशाला निदेशालय के अन्तर्गत धर्मशाला, चम्बा, व हमीरपुर मण्डल के अतिरिक्त हिमकाष्ठ विक्रय केन्द्र नूरपुर, भदरोया एवं उदयपुर कार्य करेंगें। उन्होंने ने कहा कि जल्द ही मुख्य मन्त्री से निदेशालय (मघ्य) के कार्यालय का लोकार्पण करवाया जाएगा।

वन मन्त्री ने मण्डी में नया निदेशालय खोलने की मंजूरी देने पर मुख्य मन्त्री  वीरभद्र सिंह का आभार व्यक्त किया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *