शिमला : सुरक्षा के दृष्टिगत खराब, सड़े गले फलों/सब्जियों के विक्रय पर प्रतिबंध

ढली मण्डी जल्द जुड़ेगी देश की अन्य मण्डियों से

शिमला : शिमला की ढली मण्डी ई-ऑक्शन के माध्यम से देश के अन्य मण्डियों से जुड़ेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विज्ञान भवन नई दिल्ली में 14 अप्रैल 2016 को सांय 6 बजे इस योजना का शुभारम्भ करेंगे। सचिव उपज मण्डी समिति ढली बी.आर. तखी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय कृषि सहकारिता एवं कृषक कल्याण मन्त्रालय भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय कृषि बाजार योजना के तहत इसे जोड़ा जा रहा है। उन्होंने बताया कि प्रथत चरण में देश के 8 प्रान्तों की 21 मण्डियों में यह सुविधा आरम्भ हो रही है। ई-आक्शन सुविधा से किसानों को जहां उनकी उपज का उचित मूल्य प्राप्त होगा, वही मूल्य निर्धारण में भी पारदर्शिता आएगी। किसानों व बागवानों को उपज की बिक्री राशि सीधे उनके बैंक खाते में प्राप्त होगी।

 

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *