रजनीकांत और प्रियंका समेत कई हस्तियां को पद्म पुरस्कार सम्मान

नई दिल्ली: अपने-अपने क्षेत्र की जानी-मानी हस्तियों के लिए मंगलवार का दिन मान-सम्मान से भरपूर रहा। इसमें सुपरस्टार रजनीकांत, टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा, पूर्व अमेरिकी राजदूत राबर्ट डी ब्लैकविल और अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा उन 56 हस्तियों में शामिल हैं, जिन्हें पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। डीआरडीओ के पूर्व प्रमुख वी के आत्रे, तेलुगु दैनिक ईनाडू के प्रधान संपादक रामोजीराव, परोपकारी एवं शिक्षाविद इंदु जैन, मारूति सुजुकी इंडिया के अध्यक्ष आर सी भार्गव, गायक उदित नारायण, मशहूर वकील उज्जवल निकम भी यहां राष्ट्रपति भवन में नागरिक अलंकरण समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पद्म पुरस्कार से सम्मानित किए गए।

पद्म भूषण का सम्मान पाने वाले

रजनीकांत, आत्रे, राव, मशहूर शास्त्रीय गायिका गिरिजा देवी, कैंसर इंस्टीट्यूट, चेन्नई के अध्यक्ष वी शांता को पद्म विभूषण प्रदान किया गया। भार्गव, जैन, ब्लैकविल, मिर्जा, नारायण, मणिपुरी पटकथा लेखक हीसनाम कन्हैयालाल, मशहूर तेलुगु आर हिंदी साहित्यकार यारलगड्डा लक्ष्मी प्रसाद, वेदांत के शिक्षक दयानंद सरस्वती (मरणोपरांत), जाने माने मूर्ति कलाकार रामवानी सुतार, इंडोलोजिस्ट एन एस रामानुज ताताचार्य, चिन्मय मिशन के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख स्वामी तेजोमयानंद पद्म भूषण से सम्मानित किए गए।

पद्म श्री का सम्मान पाने वाले

चोपड़ा, निकम, एडीटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष नाथ बेजबोरा, कर्नाटक से मशहूर उपन्यासकार एस एल भायरप्पा, पुडुचेरी के सामाजिक कार्यकर्ता मेडलीन हर्मन डि ब्लिक, बोडो साहित्य सभा के अध्यक्ष कामेश्वर ब्रह्मा उन 40 हस्तियों में हैं, जिन्हें पद्म श्री प्रदान किया गया है।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *