संजौली : ढिंगू मंदिर के समीप तेंदुए ने  गेट के ऊपर से छलांग लगा पालतु कुत्ते का किया शिकार

कुल्लू: गोशाला में घुसकर तेंदुए ने मार डालीं 13 भेड़ें, स्थानीय लोगों में दहशत

पशुपालन विभाग से पशुपालकों को नुकसान का उचित मुआवजा देने की मांग

कुल्लू : कुल्लू जिले के सैंज के तहत आने वाले शफाड़ी और करैहला गांव में तेंदुए ने 13 भेड़ों को अपना शिकार बना डाला। जिसमें से पांच भेड़ें लापता हैं। जानकारी के अनुसार शैंशर कोठी के तहत आने वाले शफाड़ी गांव में मंगलवार रात को तेंदुआ गोशाला में घुस गया और उसने आठ भेड़ों को मार डाला। सुबह जब पशुपालक रेपती राम ने गोशाला का दरवाजा खोला तो उनके होश उड़ गए, उन्होंने भेड़ों को मरा हुआ पाया। तेंदुए के आतंक से लोग अब सहम गए हैं। इस संबंध में उन्होंने गांव के अन्य लोगों को भी सूचित किया।

वहीं करैहला गांव में भी तेंदुए ने बिल्लू राम की पांच भेड़ों को शिकार बनाया जबकि पांच भेड़ें लापता हैं। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से तेंदुए को पकड़ने की गुहार लगाई है। लोगों का कहना है कि तेंदुए के आतंक के चलते लोग अब अपने घरों से बाहर निकलने में भी डरने लगे हैं। छोटे बच्चों का भी डर सताने लगा है। ग्राम पंचायत प्रधान देहुरीधार के प्रधान भगत राम ने कहा कि पशुपालन विभाग से मांग की जाएगी कि दोनों पशुपालकों को नुकसान का उचित मुआवजा दिया जाए।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed