हिमाचल: HRTC चालक की दिल का दौरा पड़ने से मौत..धर्मपुर से रोहड़ू के लिए सवारियां लेकर जा रहे थे बस चालक संतोष

हिमाचल: प्रदेश पथ परिवहन निगम के धर्मपुर डिपो में बलड़वाड़ा तहसील के खुड़ला गांव का बस चालक संतोष सुबह अपने निर्धारित समय पर धर्मपुर डिपो से रोहड़ू के लिए बस लेकर निकले थे। जब वह खड़ा पत्थर के पास पहुंचे तो उनके सीने में दर्द होने लगा। उन्होंने बस को साइड में खड़ा किया। जिसके बाद तुरंत वह बेहोश हो गये। बस में बैठे लोग उन्हें अस्पताल में ले गए।

धर्मपुर डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चालक संतोष को दिल का दौरा पड़ा था और जब उन्हें प्राथमिक उपचार देकर IGMC शिमला के लिए रेफर किया जा रहा था तो दोबारा उन्हें अटैक आ गया और उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिस समय संतोष को दिल का दौरा पड़ा उस समय बस में परिचालक समेत 37 सवारियां बैठी हुई थीं। निगम प्रबंधन संतोष के परिवार की हर प्रकार से मदद करेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed