प्रदेश में मौसम के फिर बिगड़ने की संभावना

हिमाचल: प्रदेश के मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1 से 4 मई तक बारिश होने की संभावना

हिमाचल:  प्रदेश के कुछ मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में 1 से 4 मई तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। मौसम विभाग ने अंधड़ का येलो अलर्ट भी जारी किया है। वहीं निचले व मैदानी भागों में एक और दो मई को मौसम साफ रहेगा।  मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने मध्य पर्वतीय क्षेत्रों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में दो मई तक बारिश का पूर्वानुमान है मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में मौसम साफ रहेगाजबकि 3-4 मई को एक-दो स्थानों पर बारिश हो सकती है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed