प्रदेश में कोविड की दूसरी लहर अधिक घातक : स्वास्थ्य विभाग

प्रदेश में आज आये कोरोना के 1365 मामले, आज ठीक हुए 2192 मरीज

  • 44 कोरोना संक्रमित लोगों की हुई मौत

5-3हिमाचल: प्रदेश में आज कोरोना पॉजिटिव के 1365 नये मामले आए हैं। जिनमें बिलासपुर में 71, चंबा में 107, हमीरपुर में 56, कांगड़ा5-2 में 385,  किन्नौर में 7, कुल्लू में 56, लाहुल स्पीति 14, मण्डी 144, शिमला में 97,  सिरमौर में 79, सोलन में 220 और ऊना में 129  मामले आये हैं।

वहीं प्रदेश में आज 2192  मरीज स्वस्थ हुए हैं जिनमें बिलासपुर 145,  चंबा से 194,  हमीरपुर में 103, कांगड़ा में 527, किन्नौर से 18, कुल्लू में 65, लाहुल स्पीति 14, मण्डी 296,  शिमला 223, सिरमौर से 283,  सोलन में 121 और ऊना में 203 लोग स्वस्थ हुए हैं।

प्रदेश में आज 44 कोरोना संक्रमित लोगों की 5-1मौत हुई जिनमें चंबा में 3, शिमला में 5, सोलन में 2, ऊना में 2, हमीरपुर में 4, कुल्लू में 6, मण्डी में 3, सिरमौर में 4, किन्नौर में 1, बिलासपुर में 1 और कांगड़ा में 13 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है।1

प्रदेश में अब कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 184347 पहुंच गया है जबकि सक्रिय मामले 22181 हैं। अब तक 159227  मरीज स्वस्थ हो चुके हैं, जबकि 2917 11 221लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 7 प्रदेश से बाहर जा चुके हैं।

सम्बंधित समाचार

अपने सुझाव दें

Your email address will not be published. Required fields are marked *