शिमला: नारकण्डा-दोजा रोड पर जल्द बनेगा आइस स्केटिंग रिंक

उपायुक्त ने नारकण्डा-दोजा मार्ग पर प्रस्तावित आइस स्केटिंग रिंक की भूमि का किया निरीक्षण

शिमला: हिमाचल प्रदेश में साहसिक खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के उदेश्य से शिमला जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल नारकंडा के समीप दोजा रोड पर आइस स्केटिंग रिंक जल्द बनकर तैयार होगा। आइस स्केटिंग रिंक की प्रस्तावित भूमि का निरिक्षण आज उपायुक्त शिमला आदित्य नेगी ने उपमंडल दंडाधिकारी कुमारसैन सुरेंदर मोहन के साथ किया। 

उपायुक्त ने बताया कि इस आइस स्केटिंग रिंक के लिए भूमि का हस्तांतरण हो चुका है तथा यह भूमि आइस स्केटिंग के लिए बेहद उपयुक्त है तथा इसे अंतर्राष्ट्रीय मापंद के अनुसार 60×30 मीटर में बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में इस आइस स्केटिंग रिंक के बन जाने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पर्यटकों को भी यहाँ विभिन्न साहसिक खेल गतिविधियां करने को मिलेंगी जिससे युवाओं को भी स्वरोज़गार के अवसर प्राप्त होंगे। 

सम्बंधित समाचार

Comments are closed