हिमाचल: प्रदेश की तहसील व सब तहसील कार्यालयों में अगले 2 दिन ठप्प रहेगा काम…

हिमाचल: प्रदेश के तहसील व सब तहसील कार्यालयों में अगले 2 दिन सेवाएं ठप रहेगी। राज्य सरकार के रवैये से नाखुश राजस्व अधिकारी कल से दो दिन की मास कैज़ुअल लीव पर जा रहे हैं। हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ ने इसका ऐलान कर दिया है। तहसीलदार और नायब तहसीलदार की हड़ताल की वजह से शनिवार और सोमवार को रजिस्ट्री, इंतकाल जैसे काम नहीं हो पाएंगे।

राजस्व अधिकारी संघ तहसीलदारों को सरकारी काम के लिए गाड़ियां देने की मांग कर रहा है। पूर्व वीरभद्र सरकार ने कैबिनेट में राजस्व विभाग के एक प्रस्ताव को मंजूरी देकर तहसीलदारों को गाड़ियां मुहैया कराने का निर्णय लिया था, ताकि आपदा के वक्त या सरकारी काम के लिए अधिकारियों को फील्ड में जाने की सुविधा मिल सके।

पूर्व प्रदेश सरकार ने लगभग 10 से ज्यादा तहसीलदारों को गाड़ियां उपलब्ध करवा दी थीं। शेष को चरणबद्ध ढंग से दी जानी थीं, लेकिन तब राज्य में सत्ता परिवर्तन हो गया। मौजूदा सरकार में तहसीलदार को गाड़ी नहीं दी गईं। इससे हिमाचल प्रदेश राजस्व अधिकारी संघ नाराज चल रहे हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed