जुबड़हट्टी एयरपोर्ट में दिल्ली शिमला का उड़ान ट्रायल सफल, 26 सितंबर उड़ानें होंगी शूरू

हिमाचल: प्रदेश की राजधानी शिमला के जुबड़हट्टी एयरपोर्ट में सोमवार को दिल्ली-शिमला उड़ान का सफल ट्रायल कर लिया है। अब केंद्रीय नगर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से उड़ानों की मंजूरी लेने के बाद यह सेवा 26 सितंबर से आरंभ कर दी जाएगी। यात्रियों को पूरे सप्ताह दिल्ली-शिमला और शिमला-दिल्ली की नियमित हवाई सेवाएं मिलेंगी। 48 सीटर एटीआर विमान से यात्रियों को हवाई सेवा उपलब्ध कराई जाएगी। विमान की 50 फीसदी सीटें 50 फीसदी उपदान और शेष पूरी दरों पर मिलेंगी। शिमला-दिल्ली का बिना उपदान का किराया 5,000 रहेगा। जबकि, उपदान वाली सीटों का किराया 2,500 रुपये प्रति सीट रखा है। पहले बुकिंग कराने वाले 50 फीसदी यात्रियों को ही उपदान मिलेगा। दिल्ली से हवाई जहाज यात्रियों को लेकर 8 बजे जुबड़हट्टी पहुंचेगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed