रामपुर : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को दिखाए काले झंडे

हिमाचल: प्रदेश के शिमला जिले के रामपुर में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के खिलाफ जिला और रामपुर ब्लॉक कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेल, गैस और खाद्य सामग्री की रेट लिस्ट वाले पोस्टर और काले झंडे दिखाकर केंद्रीय मंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।कांग्रेस जिलाध्यक्ष अतुल शर्मा ने कहा कि महंगाई से आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है। रसोई गैस, तेल के दाम जो वर्ष 2014 में 450 रुपये थे, वह आज 1,150 रुपये पहुंच गए हैं। आम आदमी की जरूरत के हर सामान में भाजपा राज में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि हुई है।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed