निजी बस आपरेटर जारी रखेंगे हड़ताल...

भूस्खलन से बंद हुआ शिमला शहर का सर्कुलर रोड, वैकल्पिक रूट से चलाई जा रही हैं फिलहाल अभी लोकल बसें

शिमला: राजधानी शिमला की लाइफ लाइन सर्कुलर रोड को भूस्खलन चलते मंगलवार शाम बंद कर दिया गया। होटल महामाया के पास वाहनों की आवाजाही रोकने के बाद लोकल बसें वैकल्पिक रूट से चलाई जा रही हैं। पुराने बस अड्डे से खलीनी, बीसीएस, मैहली, पंथाघाटी, जुन्गा रूट की बसें वाया टूटीकंडी बाईपास चलाई गईं। पुराने बस अड्डे की ओर आ रही बसें घोड़ा अस्पताल बस स्टॉप से वापस भेज दी गईं। पुराने बस अड्डे से छोटा शिमला, नवबहार, संजौली, ढली रूट पर चलने वाली बसें वाया लक्कड़ बाजार आईजीएमसी रवाना की गईं। एचआरटीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक शिमला लोकल विनोद शर्मा ने बताया कि  कार्ट रोड बंद होने के बाद लोगों की सुविधा के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन के आदेशों पर आगामी निर्णय लिया जाएगा।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed