जिला शिमला के 8 विकास खण्डों में वर्ष 2021 से 2023 तक खण्ड स्तरीय युवा स्वयंसेवियों एवं जिला मुख्यालय युवा स्वयंसेवी का किया जा रहा चयन 

आवेदन के लिए सादे कागज़ में 16 जुलाई, 2022 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय शिमला में अपना आवेदन पत्र  कर सकते हैं जमा

शिमला: जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी शिमला राकेश धौटा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला शिमला के 8 विकास खण्डों में वर्ष 2021 से 2023 तक खण्ड स्तरीय युवा स्वयंसेवियों एवं जिला मुख्यालय युवा स्वयंसेवी का चयन किया जा रहा है। आवेदन के लिए सादे कागज़ में 16 जुलाई, 2022 से पहले जिला युवा सेवा एवं खेल अधिकारी कार्यालय शिमला में अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि चयन प्रक्रिया के लिए कुछ शर्ते निर्धारित की गई है जिसमें युवा एवं युवतियों को ब्लाॅक स्तर पर रखे जाने की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं तथा जिला मुख्यालय में रखने जाने वाले यूथ वाॅलेंटियर की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता स्नातक व कम्प्यूटर में दक्ष होना अनिवार्य है, आयु सीमा 31 मार्च, 2021 को 28 वर्ष से कम होनी चाहिए, पंजीकृत क्लब का कर्मठ सदस्य होना चाहिए, युवा स्वयंसेवी को दो वर्ष के लिए अनुबंधित किया जाएगा, ब्लाॅक स्तर पर रखे जाने वाले युवा सेवी को 3 हजार तथा जिला मुख्यालय में रखे जाने वाले यूथ वाॅलंेटियर को 6 हजार रुपये मानदेय निर्धारित किया गया है, युवा स्वयंसेवी उसी विकास खण्ड का स्थाई निवासी होना आवश्यक है, जिस विकास खण्ड के लिए वह आवेदन कर रहा है। विकास खण्डों में रामपुर, रोहडू, जुब्बल, कोटखाई, बसन्तपुर, चिढ़गांव/छौहारा, ठियोग, ननखड़ी शामिल है।
अधिक जानकारी के लिए 0177-2803981 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

सम्बंधित समाचार

Comments are closed